पीलीभीत जनपद में अमरिया मे –सितारगंज नेशनल हाईवे की दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर अमरिया पुलिस को नकाबपोश चोरों की खुली चुनौती,पुलिस की रात्रि पुलिस गस्त पर उठा बड़ा सवाल।पूर्व में

राजेश गुप्ता
लोकेशन थाना अमरिया पीलीभीत।
दिनांक 17 नवंबर 2025
मो 9719672920

पीलीभीत जनपद में अमरिया मे ?सितारगंज नेशनल हाईवे की दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर अमरिया पुलिस को नकाबपोश चोरों की खुली चुनौती।

अमरिया पुलिस की रात्रि पुलिस गस्त पर उठा बड़ा सवाल।

पूर्व में स्थानांतरण हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय तोमर पर है अमरिया कस्बे का चार्ज।

पीलीभीत जनपद में थाना अमरिया पुलिस की रात्रि पुलिस गस्त को ठेंगा दिखाते हुए कुछ नकाबपोश चोरों ने कई दुकानों में चोरी करने के इरादे से ताले तोड़कर,और ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करके खुली चुनौती दे दी है। रविवार सोमवार कि बीती रात में नकाबपोश चोरों का आतंक देखने को मिला है, नकाबपोश चोरों के द्वारा श्री बालाजी ज्वैलर्स की दुकान का शटर के ताले तोड़कर चोरी की घटना को बड़ा अंजाम दिया गया है,चोरी करते हुए नकाबपोश चोरों का पूरा चिट्ठा सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। इसके अलावा नकाब पोस्ट चोरों के द्वारा श्री राम टेंट हाउस के अलावा कश्मीर सिंह के मेडिकल,कृपाल मेडिकल,गवर्नमेंट की दुकान तथा मोबाइल की दुकानों के भी ताले तोड़े गए हैं,हालांकि इन दुकानों से कुछ भी चोरी नहीं हुआ है।यहां आपको बताना बेहद आवश्यक है सराफा ज्वेलर्स जो कि व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष कौशल गुप्ता के चाचा हैं इनकी दुकान को भी नकाबपोस चोरों के द्वारा निशाना बनाते हुए हजारों की चोरी की गई है।
नकाबपोश चोरों के द्वारा चोरी की इस वारदात से व्यापारियों में भय बना हुआ है।इस घटना से व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों मे रोष की भावना देखी गई है।यहां आपको बताना बेहद आवश्यक है अमरिया का चार्ज पूर्व में स्थानांतरण किए गए वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय तोमर के पास है।सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल के द्वारा प्रत्येक दुकान का निरीक्षण किया गया है।मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर फिंगर प्रिंट लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।निरीक्षण कर सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल के द्वारा पुलिस को जल्द ही घटना के खुलासे के निर्देश दिए गए हैं।मीडिया को जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सदर नताशा गोयल के द्वारा बताया गया है अमरिया में कुछ नकाबपोश चोरों के द्वारा सर्राफा दुकान में चोरी की घटना की गई है, मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया है,चोरी करते हुए नकाबपोश चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं, फॉरेंसिक टीम के अलावा सर्विलांस एवं एसओजी टीम को लगाया गया है।