रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 6 घायल, घायलों का इलाज जारी, ट्रक चालक फरार

रायगढ़। रायगढ़ में आज सुबह रायगढ़-लाखा मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सक्षम बस और एक तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 6 लोग घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रायगढ़ से कापू जा रही बस को लाखा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।