बिहारी बाबू का Free Fire खेलते छत्तीसगढ़ की लड़की पर आया दिल, फिर पुलिस के पकड़ने पर हुआ हैरानजनक खुलासा।

कोरबा : ऑनलाईन प्यार के ज़माने में आये दिन कोई ना कोई विचित्र मामला सामने आ जाता है, ऐसे ही छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां फ्री फायर खेलते बिहार के लड़के को कोरबा की लड़की से प्यार हो गया, जिसके बाद वह कोरबा पहुंचा। प्रेमिका से मिलने युवक कोरबा आकर श्री राम डोमेट्री होटल के रूम नंबर 103 में रुका हुआ था। तभी पुलिस अचानक होटल की जांच करने पहुंची तो हैरान रह गई, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

होटल में बिहार के युवक को पिस्टल और कारतूस के साथ पकड़ा गया है। इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी राहुल सिंह से पूछताछ शुरू की। इस दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। युवक ने बताया कि कोरबा निवासी एक युवती से फ्री फायर गेम के माध्यम से दोस्ती हुई थी। फिर दोस्ती प्यार में बदली और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। बिहार से वह युवती से मिलने कोरबा आया हुआ था। जिस दौरान पुलिस की कार्यवाही इ राहुल अनस गया।

आदतन अपराधी है आरोपी, बिहार में दर्ज है कई मामले :

इस मामले में बताया जा रहा है कि आरोपी राहुल सिंह आदतन अपराधी है और इसके खिलाफ बिहार में कई मामले दर्ज है। पुलिस इस मामले में भी बिहार पुलिस से संपर्क कर जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने अपील की है कि बाहर से आने वाले राहगीरों की सूचना होटल संचालक तुरंत पुलिस को दें नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही हो सकती है। इस कार्यवाही की जद में होटल संचालक भी आ गया है।