सालों से लंबित पडी भीमराव अम्बेडकर पार्क कि जमीन पर सर्व सम्मत्ती से पार्क के निर्माण का कार्य हुआ संपन्न।

  1. ललितपुर / महरौनी (सुरेन्द्र कुमार) - हम बात कर रहे हैं जिला ललितपुर कि तहसील महरौनी कि जहां संविधान के निर्माता भीमराव अम्बेडकर पार्क कि जमीन सालों से लंबित पड़ी थी।
    उस जमीन पर भीमराव अम्बेडकर पार्क का कार्य सम्पूर्ण महरौनी वासियों कि सम्म्मति से कार्य सुचारू गया ।
    जिसके पहले सम्पूर्ण मुहल्ले वासियों के साथ हवन करने साथ महरौनी के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरज सिंह ने पार्क का फीता काट कर सुभारंभ किया जिसमें समस्त नागरिक उपस्थित रहे। नगर पंचायत पार्षद दीपक सिंघई, कंछेदी लाल बाबू जी,जयराम बाबू जी , रामसेवक बाबू जी, थोवन लाल अध्यापक , प्रशांत अध्यापक , रामलाल अध्यापक, मनीष पार्षद ,यशपाल सिंह , राजेश नेता, हरपाल , चन्द्रभान, दीपक, जगदीश, लक्ष्मन प्रसाद, लखन कोटेदार, रामभरत, सुरेश वर्मा , सुरेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार आदि समस्त महरौनी वासी उपस्थित रहे और सभी की सहमति से कार्य का शुभारंभ किया गया।
    और साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने ने कहा कि नगर पंचायत और हम लोगों कि तरफ से जितना हो सकेगा सहयोग करेंगे और अम्बेडकर पार्क के लिए नगर पंचायत कि तरफ से जो भी योगदान बनेगा वह करवाया जायेगा।