दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जीता 80वीं अखिल भारतीय फुटबॉल चैम्पियनशिप 2025 का खिताब

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय फुटबॉल टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन, खेल कौशल और अदम्य टीम भावना के बल पर 80वीं अखिल भारतीय इंटर रेलवे फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच जीतकर विजेता बनी और खिताब अपने नाम किया है ।

पूर्व रेलवे खेल संघ, कोलकाता द्वारा दिनांक 22 अक्टूबर से 07 नवम्बर,तक यह 80वीं अखिल भारतीय इंटर रेलवे फुटबॉल चैंपियनशिप कोलकाता में आयोजित की गई । जिसमें देश भर से भारतीय रेलवे की कुल 24 ज़ोनल टीमों ने भाग लिया । रोमांचक फाइनल मुकाबला कोलकाता में खेला गया जिसमे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय टीम ने गतवर्ष के चैंपियन सेंट्रल रेलवे को 1 0 से पराजित कर इतिहास रच दिया.मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे टीम ने अनुशासन, रणनीति और उत्कृष्ट टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए निर्णायक गोल किया और जीत को सुनिश्चित किया । यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत, कोचिंग स्टाफ के समर्पण और टीम की एकजुटता का नतीजा है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने महाप्रबंधक तरुण प्रकाश से सौजन्य भेट की । इस गौरवपूर्ण अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने टीम को बधाई देते हुए कहा ?यह जीत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है । हमारी फुटबॉल टीम ने अनुशासन, एकता और समर्पण के बल पर 80वीं अखिल भारतीय इंटर रेलवे फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीतकर पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का मान बढ़ाया है । यह उपलब्धि हमारी खेल संस्कृति, प्रशिक्षण व्यवस्था और टीम भावना का प्रमाण है । मैं टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचों तथा सहयोगी स्टाफ को हार्दिक बधाई देता हूँ ।इस जीत ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि जहाँ मेहनत, अनुशासन और टीम वर्क होता है, वहाँ जीत निश्चित होती है ।

इस शानदार उपलब्धि पर पुनःदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एवं सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम को हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में भी उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन जारी रखने की प्रेरणा दी है ।