भाजपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र में निकाली गई रन फॉर यूनिटी।

जनपद पीलीभीत के बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र के भड़रिया मोड़ मंडरा सुमन चुटकुना मझगवां आखोली अखोला मझगमा अमृता खास तक रन फॉर यूनिटी एकता मार्च लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में निकाली गई जिसमें
पीलीभीत जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में विधायक विवेक वर्मा बीसलपुर किसान नेता देव स्वरूप पटेल शरद पाल सिंह मंडल अध्यक्ष हजारी लाल वर्मा मंडल अध्यक्ष बृजेश शुक्ला संजीव मौर्य हरिशंकर श्रीवास्तव नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता महामंत्री संगम बाजपेई सचिन गंगवार अजय पाल गंगवार मुनेंद्र पाल राहुल लीलाधर पटेल अमित अग्रवाल महामंत्री संजय शर्मा अभिषेक शर्मा पंकज गंगवार प्रवेश कुमार एनसीसी के छात्र-छात्राएं पीआरडी के जवान सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज अमृता के छात्र-छात्राएं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया देश की एकता के लिए निकल गई यात्रा में भड़रिया मोड़ के बारात घर में यात्रा के प्रारंभ में कार्यक्रम आयोजित हुआ यात्रा को शुरू करने से पूर्व श्री जितिन प्रसाद पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार के निर्देशन में किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने जिला अध्यक्ष पीलीभीत भाजपा श्री संजीव प्रताप सिंह एवं संगठन के सभी मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ता बूथ अध्यक्षों को बिहार में एनडीए की सरकार बहुमत से बनने के लिए सभी को मिष्ठान वितरण कर मुंह मीठा कराया जिसमें यात्रा में शामिल एनसीसी के बच्चों ने भी सभी छात्रों ने भी मिष्ठान ग्रहण किया यात्रा में किसान नेता देव स्वरुप पटेल ने कहा कि विद्वान रावण ने जो ज्ञान उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को अंतिम समय दिया था उस ज्ञान का संज्ञान बिहार में लालू परिवार ने नहीं लिया और वह ज्ञान था की भाई का विरोध कभी भी इंसान को सफल नहीं होने देता है और बिहार में तेज प्रताप यादव को उनके भाई तेजस्वी यादव ने घर से अपमान करके निकाल दिया उनका विरोध लालू परिवार को सबक है कि कभी भी पक्षपात नहीं करना चाहिए उनके जंगल राज का भी खत्म अब पूरी तरह हो गया यात्रा में जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने सभी को ऊर्जा भरते हुए कहा किआज पूरा देश मोदी जी के प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में एकता की यात्रा निकाल कर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को सभी लोग याद कर रहे हैं यही देश की एकता को देने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल काे सच्ची श्रद्धांजलि है यात्रा मे विधायक बीसलपुर विवेक वर्मा ने कहा कि सभी का प्यार निश्चित तौर पर यात्रा में दिख रहा है और बीसलपुर क्षेत्र में विकास करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी यात्रा में ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा बीसलपुर सहकारी चीनी मिल के उपाध्यक्ष नरेश शर्मा जिला पंचायत सदस्य शिव स्वरूप गंगवार सचिन गंगवार मुकेश गुप्ता रेखा सिंह परिहार दिनेश पटेल मनोज गुप्ता डॉ नरेश गंगवार अरविंद गंगवार शेखर शुक्ला प्रेम दिवाकर विक्रम गंगवार बृजेश मिश्रा हरिओम गंगवार पंकज गंगवार आदि ने सहभागिता की यात्रा के अमृता में पहुंचने पर अमृता चौराहे पर किसानों मजदूरों और फुटकर व्यापारियों ने फूल बरसा कर स्वागत किया अमृता में सभी छात्र-छात्राओं यात्रा ने खिचड़ी ग्रहण की यात्रा कार्यक्रम में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पूरी यात्रा में समाजसेवी डॉक्टर प्रथमेश भारद्वाज ने साथ रहकर जिसको जहां जो जरूरत थी उसको स्वास्थ्य लाभ के लिए चेकअप किया दवाई वितरण किया गया।