पीलीभीत के रोडवेज कार्यालय परिसर में रोडवेज चालक नेत्र परीक्षण कैम्प का किया गया आयोजन। 35 कर्मचारियों का किया गया नेत्र परीक्षण,सभी कर्मचारी को आंखों में डालने वाली दी गई दवाएं।

राजेश गुप्ता
लोकेशन पीलीभीत
मो 9719672920
मो 9719672920

पीलीभीत के रोडवेज कार्यालय परिसर में रोडवेज चालक नेत्र परीक्षण कैम्प का किया गया आयोजन। 35 कर्मचारियों का किया गया नेत्र परीक्षण, सभी को आंखों में डालने वाली दी गई दवाएं।

पीलीभीत जनपद में स्थित रोडवेज परिसर में आज रोडवेज बस चलाने वाले सभी चालकों एवं परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया है।कैंप में पहुंचे नेत्र परीक्षक डॉक्टर शंकर सिंह बोनाल के द्वारा सभी चालकों एवं परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया है। मीडिया को जानकारी देते हुए नेत्र परीक्षक डॉक्टर शंकर सिंह बोनाल के द्वारा बताया गया है मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक शर्मा के दिशा निर्देशन में आज रोडवेज कार्यालय पर 35 रोडवेज बस चालक एवं परिचालकों का नेतृत्व परीक्षण किया गया है। सभी चालकों एवं परिचालकों को दबा का वितरण भी किया गया है।इस दौरान नेत्र परीक्षक के अलावा डॉ बी डी पांडे एवं हर्षित उपस्थित रहे हैं।