कैंसर जागरूकता रैली में बच्चों ने दिया संदेश – “कैंसर को हराना है, जीवन को बचाना है”

देवरिया । रामपुर कारखाना क्षेत्र के गिरिजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल, गौर कोठी में कैंसर जागरूकता अभियान के तहत ह्यूमाना पीपुल टू पीपुल इंडिया द्वारा स्वास्थ्य सेतु परियोजना के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य बागेश्वरी मिश्र ने की । प्रधानाचार्य ने बताया कि हर वर्ष 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है। उन्होंने बच्चों को कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ देते हुए कहा कि समय पर पहचान और इलाज से कैंसर पूरी तरह ठीक किया जा सकता है । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को इस घातक बीमारी के प्रति जागरूक करना है।
उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन कैंसर का प्रमुख कारण है, इसलिए लोगों को इससे दूर रहना चाहिए । विद्यालय के छात्रों ने "कैंसर को हराना है, जीवन को बचाना है" का नारा लगाते हुए गाँव में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना ट्रेनर जटा भूषण महतो ने बताया कि कैंसर शरीर की कोशिकाओं के असामान्य रूप से बढ़ने की प्रक्रिया है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों में हो सकता है। पुरुषों में मुख कैंसर और महिलाओं में स्तन कैंसर की संभावना अधिक रहती है। उन्होंने समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी। महिला ट्रेनर सीता शर्मा ने ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कम्युनिटी मोबिलाइजर साधना सिंह, निशा, और विद्यालय के शिक्षक अखिलेश प्रसाद, कोदई पाल, नवनीत मिश्रा, अमरेश भारती, आयुष शुक्ला, विशाल सिंह, नेहा भारती, सपना मिश्रा, संध्या शर्मा, वंदना यादव, शमीमा खातून, नीलम गोंड सहित विद्यालय के अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।