रेलवे कारखाना अजमेर समूह द्वारा 15 नवंबर को मेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंप का आयोजन किया जायेगा

रेलवे कारखाना अजमेर समूह द्वारा 15 नवंबर को मेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंप का आयोजन किया जायेगा

अजमेर कारखाना समूह द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैम्पेन 4.0 के तहत 15 नवंबर को मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन का संचालन उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप सिंह तथा प्रधान वित्त सलाहकार गीतिका पाण्डेय के मार्गदर्शन में व उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (कारखाना) डॉ अरविन्द कुमार व् उप वित् सलाहकार एव मुख्य लेखाधिकारी (कावभ) मगलिया मीना के निर्देशन में पेंशनर के लिए 15 नवंबर को डीजल लोको एंड वैगन वर्कशॉप की कैंटीन परिसर में मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस कैंप में रेलवे सहित सभी पेंशनर्स के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाये जायेंगे जो भी पेंशनर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाना चाहता हैं वे 15 नवंबर को डीजल लोको एंड वैगन वर्कशॉप की कैंटीन में पहुचकर सर्टिफिकेट बनवा सकता हैं पेंशनर कैंप में अपने साथ मोबाइल, आधार कार्ड, पीपीओ न. व बैंक पासबुक लेके आयें उक्त शिविर का उद्देश्य पेंशनर्स एवं परिवार पेंशनर्स को डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रोत्शाहित करना और उन्हें जीवन प्रमाण मोबाइल एप के उपयोग के प्रति जागरूक करना है इसके अतिरिक्त अजमेर कारखाना समूह द्वारा एसबीआई बैंक की लोको शाखा, धोलाभाटा शाखा व केसरगंज शाखा, पीएनबी बैंक की रामगंज शाखा व नगरा शाखा, यूबीआई बैंक की आदर्शनगर शाखा व श्रीनगर शाखा तथा यूको बैंक की राजा सर्किल शाखा में कैंप लगाये जा रहे हैं जिसमे दिनांक 13-11-2025 को 250 पेंशनर्स व परिवार पेंशनर्स इस कैंप का लाभ लिया व अपने लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा करवाए इन बैंक की उक्त शाखायों में दिनांको 24-11-2025 तक में भी अजमेर कारखाना समूह द्वारा कैंप लगाया जाना जारी रहेगा 90 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर्स के घर जाकर लाइफ सर्टिफिकेट बनाये गए