किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।

किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन।

किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के जनपद आगमन पर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने किसान नेता देवस्वरूप पटेल को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।

किसान नेता देवस्वरूप पटेल की पहली मांग बीसलपुर से पूर्व दिशा में बिलसंडा बंडा खुटार गोला (छोटी काशी) एवं पश्चिम दिशा में बीसलपुर से नाथ नगरी बरेली तक नई रेलवे लाइन का निर्माण कराने की मांग की है किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने बताया कि नई रेलवे लाइन का निर्माण होने से बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर जनपदों सहित कई संसदीय क्षेत्र की जनता को दिल्ली से पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र के बीसलपुर होते हुए लखीमपुर,बहराइच, नानपारा से सीधे गोरखपुर बिहार तक सीधी रेल सेवाएं उपलब्ध हो जाएगी इससे पीलीभीत एवं आसपास टाइगर रिजर्व एवं अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने वाले पर्यटकों और गोला गोकर्णनाथ के प्रसिद्ध ऐतिहासिक शिवमन्दिर पर आने बाले श्रृद्धालुओं को सीधी रेल सेवाएं उपलब्ध हो जाएगी इस रेलवे लाइन के निर्माण से विकास को नई उड़ान मिलेगी बरेली और बंडा खुटार गोला की तरफ हजारों यात्री रोजाना सफर करते हैं अभी बरेली के लिए वाया पीलीभीत रेलसेवा उपलब्ध है जिससे समय और दूरी दोनों बढ़ जाती है जिस कारण बरेली जाने वाले यात्री सीधे बस से सफर करते हैं वहीं बीसलपुर बंडा खुटार के लिए रेल सेवाएं उपलब्ध नहीं है यात्रियों को बस से सफर करना पड़ता है जिससे पैसे अधिक खर्च हो रहे हैं गोला गोकर्णनाथ जाने के लिए पीलीभीत होते हुए रेल सेवाएं उपलब्ध है लेकिन समय अधिक लगता है ।

दूसरी मांग पीलीभीत राजकीय मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई है राजकीय मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाएं उपलब्ध नहीं होने से क्षेत्रीय जनता सहित पड़ोसी जिले लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, उत्तराखंड सहित पड़ोसी देश नेपाल के मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है क्षेत्रीय जनता की परेशानी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

तीसरी मांग सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास विकास परिषद की योजनाओं को आच्छादित कराने की मांग करते हुए बताया गया है कि पीलीभीत में कुछ भूमाफिया सक्रिय होने से जनता का शोषण हो रहा है क्षेत्रीय जनता की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आवास योजना में भूखंड विला/फ्लैट आदि के रूप में विकसित करते हुए जनहित में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया जाए।

किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।