डॉ अर्चना श्रेया के पटल पर कविता की बौछार*

अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब के तत्वावधान में डॉ अर्चना श्रेया द्वारा आयोजित मासिक गोष्ठी स्वतंत्र विषय पर 10 नवंबर को आहूत किया गया। इस अवसर पर कविता की बौछार हुई और रचनाकारों ने सुंदर रचनाएं पेश कीं।

संचालन डॉ. संजीदा खानम ने किया और स्वागत गीत शोभारानी तिवारी ने सुनाया। काव्य गोष्ठी में साहित्यकार कवयित्री शोभा रानीतिवारी, राजलक्ष्मी श्रीवास्तव, डॉ. सुमन महरोत्रा, संध्या श्रीवास्तव, डॉ. अम्बे कुमारी, डॉ. पुष्पा जैन, डॉ. संजीदा खानम शाहीन, नीरजा शर्मा, मंजूषा दुग्गल, राखी पुरोहित ने गीत की प्रस्तुति दी।

सभी रचनाकार साथियों ने अलग-अलग विषयों पर अपनी खूबसूरत प्रस्तुति दी। वरिष्ठ रचनाकार शक्ति डॉ सुमन मल्होत्रा और शोभा रानी तिवारी ने कम शब्दों में सुंदर समीक्षा की। राखी पुरोहित ने आभार ज्ञापित किया और संध्या श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद और समापन की घोषणा की गई।