बिलासपुर में नायब-तहसीलदार 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने किसान से उसकी मां की मौत के बाद फौती रिकॉर्ड दर्ज करने 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग की थी। ग्राम बिटकुला निवासी किसान प्रवीण पाटनवार ने 30 अक्टूबर को एसीबी से शिकायत की थी कि उसकी मां के नाम पर 21 एकड़ कृषि भूमि है। फौती दर्ज कराने के लिए नायब तहसीलदार कुर्रे ने 1.5 लाख रुपए की डिमांड की थी।

शिकायत पर एसीबी ने सत्यापन कराया, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद आरोपी ने रकम घटाकर 1.20 लाख रुपए में सौदा तय किया। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल एसीबी टीम आगे की पूछताछ और दस्तावेजों की जांच में जुटी है।

एसीबी ने नायब तहसीलदार कुर्रे को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। सोमवार दोपहर पीड़ित किसान ने एनटीपीसी के कॉफी हाउस में कुर्रे को पहली किश्त 50 हजार रुपए देने का समय तय किया। जैसे ही किसान ने रकम सौंपी, एसीबी की टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी नायब तहसीलदार को रिश्वत की राशि सहित गिरफ्तार कर लिया।