राज्य स्तरीय ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ियों ने  स्वर्ण तो चार ने जीता कांस्य पदक

राज्य स्तरीय ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण तो चार ने जीता कांस्य पदक

अंबेडकरनगर
ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव मंगेश कुमार ने बताया कि 5 नवम्बर से 8 नवंबर तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित होने वाली
41वीं सब जूनियर, 9 वीं कैडेट,42 सीनियर क्योरगी, और 9 वीं पूमसे बालक बालिका राज्य स्तरीय ताईक्वाण्डो प्रतियोगिता में के दूसरे और तीसरे शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और चार कांस्य पदक सहित कुल सात पदक जीतकर अम्बेडकरनगर का मान बढ़ाया । जनपद अम्बेडकर के 11 खिलाड़ियों ने अलग अलग उम्र और भार वर्ग में हिस्सा लिया है। अभी तक सबजूनियर अंडर 49 किलोग्राम भार वर्ग में देवांश यादव, 38 किलोग्राम में सुहानी वर्मा, और सीनियर वर्ग के अंडर 53 किलोग्राम वर्ग में आकांक्षा वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता तथा सब जूनियर बालिका में शिवांशी उपाध्याय अंडर 25 किलोग्राम भार वर्ग में, आरोही शर्मा अंडर 41 किलोग्राम भार वर्ग तथा दिव्यांश यादव ने 65किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता ये सभी खिलाड़ी तमसा मार्ग स्थित मन मार्शल आर्ट फाइट क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं वहीं सेंट जेवियर्स स्कूल अकबर पुर की काव्य पटेल कैडेट ने अंडर 41 किलोग्राम में खेलते हुए कांस्य पदक जीत कर जिले का मान बढ़ाया । उत्तर प्रदेश ताईक्वाण्डो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार कश्यप ने खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।रजत मौर्य को टीम कोच तथा टीम मैनेजर अभिषेक मौर्य को बनाया गया है। एसोसिएशन के चेयर मैन राजन सुमन उपाध्यक्ष बृजेश कुमार प्रजापति, सुजीत कुमार,मनोज कुमार पाल आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी।