धनेगा व बरकलीगज से जायरीन उमरा को रवाना, ग्रामीणों ने दी विदाई

पूरनपुर, पीलीभीत।सेहरामऊ उत्तरीथाना क्षेत्र के ग्राम धनेगा और पडोसी गाँव बरकलीगज से शनिवार को जायरीन उमरा यात्रा के लिए पवित्र स्थल सऊदी अरब रवाना हुए। जायरीन के रवाना होने से पहले गांव में मिलाद शरीफ और नातखानी का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।हर वर्ष की तरह इस बार भी धनेगा गांव से जकील और बरकलीगज से असफाक�उमरा यात्रा पर निकले। रवाना होने से पूर्व ग्रामीणों ने जायरीनों को फूल-मालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दीं और खाना-ए-काबा शरीफ में वतन, दोस्तों तथा रिश्तेदारों के लिए दुआ करने की अपील की।ग्रामीणों ने बताया कि हज जहां वर्ष में एक बार होता है और लगभग 45 दिन का समय लेता है, वहीं उमरा यात्रा पूरे वर्ष किसी भी समय की जा सकती है, जिसका औसतन 21 दिन का सफर होता है।इस मौके पर जायरीनों को विदा करने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हुए।