आस्था की नगरी जिला मथुरा में गाय की ये हालत कि कूड़े के ढेर में ढूंढती निवाला

उत्तर प्रदेश सरकार गौ वंशों के लिए करोड़ों अरबों रुपए खर्च कर रही है लेकिन धर्मों के ठेकेदार मोटी रकम गाय के नाम से डकार रहे हैं गौर से देखिए इस तस्वीर को ये तस्वीर है बल्देव नगर पंचायत की जहां एक गाय कूड़े के ढेर में अपना निवाला ढूंढ रही है ये तस्वीर उजागर करती है उस बात को जो स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर गाय के नाम पर हर महीने प्रदेश सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे हैं और कागजों में सब सही दिखा रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत क्या है ये तस्वीर गवाह है ये तस्वीर स्वच्छ भारत मिशन की सच्चाई दिखा रही है एक यही तस्वीर नहीं ऐसी बहुत जगह हैं जहां कैमरे की नजर नहीं पहुंचती और वे सहारा गौवंश कूड़े के ढेर से है अपना पेट भरते हैं लेकिन जिम्मेदारों पर कोई कार्य वही नहीं होती आखिर क्यों आज का सच