कबीरपुर कसगंजा में हुआ "साइबर रावण" का दहन, पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

पीलीभीत।बुधवार को थाना घुंघचाई की साइबर टीम व एमएसके टीम द्वारा क्षेत्र के कबीरपुर कसगंजा के रामलीला मैदान में एक अनोखा आयोजन किया गया। यहां पर पारंपरिक रावण दहन की जगह?साइबर रावण? का दहन कर लोगों को साइबर अपराधों से सतर्क रहने का संदेश दिया गया।इस अवसर पर थाना घुंघचाई क्षेत्र के निवासी, रामलीला कमेटी के सदस्य व क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान टीम ने वर्तमान समय में बढ़ रहे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध जैसे Digital Arrest, Fake Customer Care Call, Work From Home Fraud, Cyber Investment Fraud, Online Trading Scam, Online Shopping Advertisement Fraud, Unknown Link, APK File Fraud तथा Chinese Loan App Fraud की जानकारी दी।इन सभी अपराधों को प्रतीकात्मक रूप से साइबर रावण? के अलग-अलग अंगों पर प्रदर्शित किया गया और उसके बाद रावण का दहन किया गया।पुलिस ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 तथा जनपद पीलीभीत पुलिस साइबर हेल्पलाइन नंबर 7830182626 की जानकारी देते हुए किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील की।