बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर इलाज के दौरान मृत्यु

पूरनपुर,पीलीभीत ? सोमवार दोपहर सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार भी घायल हो गया।जानकारी के अनुसार, सेहरामऊ उत्तरी गाँव निवासी मोहनलाल 70 दोपहर करीब एक बजे रेलवे की ओर से पैदल घर लौट रहे थे। जैसे ही वह थाना गेट के पास पहुंचे, पीछे से आ रही एक बाइक, जिस पर गन्ने का अगोला बंधा हुआ था, ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस द्वारा खुटार सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल शाहजहांपुर रेफर कर दिया।मंगलवार को इलाज के दौरान मोहनलाल की मौत हो गई।पोस्टमार्टम के बाद देर शाम जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई।इसी हादसे में मोहनपुर निवासी बाइक सवार भी घायल हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने पर जांच शुरू कर दी है।