एटा: राजा का रामपुर के गांव अंगदपुर प्रकरण में एक और सिपाही का वीडियो वायरल।

*राजा का रामपुर के गांव अंगदपुर प्रकरण में एक और सिपाही का वीडियो वायरल।*


*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*


कार्यवाही से बचने को सिपाही ने जनपद अलीगढ़ के लिए आनन फानन में करवाई रवानगी।

अलीगंज, एटा- थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के गांव अंगदपुर प्रकरण में पुलिस की लापरवाही का काला सच लगातार उजागर हो रहा है। अब इस मामले से जुड़ा एक नया वीडियो 2 नवंबर 2025 की देर शाम को सोशल मीडिया पर सामने आया है। वायरल वीडियो में सिपाही उपेन्द्र यादव स्पष्ट रूप से घटना की रात पुलिस वाहन में मौजूद दिखाई दे रहा है। यह वही घटना है जिसमें एटा एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी मुकेश तोमर, दो दरोगा वीरपाल एवं रूपचन्द्र और पाँच सिपाहियों को निलंबित किया था।
हैरानी की बात यह है कि सिपाही उपेंद्र यादव, जिसका नाम भी घटना में प्रमुखता से सामने आया था, लेकिन कार्रवाई की आंच शुरू होते ही चुपचाप थाना राजा का रामपुर से रवानगी कराकर जनपद अलीगढ़ पहुँच गया। यह वही सिपाही है, जिसका ट्रांसफर आठ माह पूर्व अलीगढ़ के लिए हो चुका था, लेकिन वह उच्चधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते हुए लगातार राजा का रामपुर में ड्यूटी करता रहा।
सूत्र बताते हैं कि गांव अंगदपुर की घटना की सटीक सूचना भी पुलिस विभाग को उपेन्द्र यादव ने ही दी थी। अब जब 2 नवंबर 2025 को देर शाम को नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिस गाड़ी में साफ नजर आ रहा है, तो पुलिस की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। अब स्थानीय लोगों ने मांग की है कि अब एटा एसएसपी श्याम नारायण को दोषी सिपाही उपेंद्र यादव के खिलाफ भी तत्काल निलंबन और विभागीय जांच की कार्रवाई करनी चाहिए।
बीती 2 नवंबर की देर शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर राजा का रामपुर नगर के विजेंद्र सिंह यादव द्वारा दोषी सिपाही उपेंद्र यादव के खिलाफ भी निलंबन की मांग उठाई गई है। यह पोस्ट गांव अंगदपुर प्रकरण से जुड़ी बताई जा रही है, जिससे पुलिस विभाग में एक बार फिर हलचल मच गई है। लगातार वायरल हो रहे वीडियो और सोशल मीडिया पर उठ रहे सवालों ने राजा का रामपुर को पूरे एटा जिले में चर्चा का केंद्र बना दिया है। स्थानीय लोग अब इस मामले में पुलिस विभाग से पारदर्शी और सख्त कार्रवाई की अपेक्षा कर रहे है।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।