पुरैना बाजार में धूमधाम से हुआ रावण दहन जय श्रीराम के नारों से गूंजा मैदान

रिपोर्ट विक्रम मिश्रा

Bahraich visheshwarganj।ब्लॉक विशेश्वरगंज के अंतर्गत पुरैना बाजार में आज विजयादशमी के अवसर पर भव्य रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में श्रद्धालु व दर्शक मैदान में एकत्र हुए और इस ऐतिहासिक परंपरा का आनंद लिया। शाम ढलते ही जब लंका दहन की लीला समाप्त हुई, तब भगवान श्रीराम ने बाण चलाकर रावण के 20 फीट ऊँचे पुतले को अग्नि दी। कुछ ही क्षणों में पूरा मैदान ?जय श्रीराम? के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। जलते हुए रावण के साथ ही बुराई पर अच्छाई की विजय का यह प्रतीक पर्व श्रद्धा और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ।स्थानीय कलाकारों ने राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के पात्रों का जीवंत मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों और महिलाओं में कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर मुस्तैद रही।कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने उपस्थित श्रद्धालुओं और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएँ दीं तथा समाज में अच्छाई, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।