गेल (GEHS) द्वारा सर्वेश्वर मंदिर में हुआ दीपोत्सव के साथ बधाई समारोह।

*गेल एम्प्लॉइज़ हाउसिंग सोसाइटी (GEHS) के दीप-यज्ञ आयोजन में सपरिवार सहभागिता ? प्रथम चरण की सफलता पर एक-दूसरे को दी बधाई**

औरैया
गेल एम्प्लॉइज़ हाउसिंग सोसाइटी (माती लखनऊ प्रोजेक्ट) द्वारा�*सर्वेश्वर मंदिर* प्रांगण में एक भव्य **दीप-यज्ञ एवं सामूहिक प्रार्थना सभा*�का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर सोसायटी के सभी सदस्य, गेल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण सपरिवार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माती प्रोजेक्ट की सफलता एवं उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करना था। संध्या **7:00 बजे** दीपयज्ञ का शुभारंभ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने **दीपयज्ञ कर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया**। दीपों की उजाला और भक्तिमय वातावरण ने पूरे मंदिर परिसर को पवित्र ऊर्जा से आलोकित कर दिया।

दीपयज्ञ के उपरांत आयोजित सामूहिक **प्रार्थना सभा** में सभी सदस्यों ने प्रोजेक्ट की सफलता और निरंतर प्रगति के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना की। तत्पश्चात सभी उपस्थित सदस्यों ने **प्रोजेक्ट के प्रथम चरण की महत्वपूर्ण उपलब्धि** पर **एक-दूसरे को बधाई दी**।

इस चरण के अंतर्गत सोसायटी ने लगभग **फ्रंट पैच भूमि** का *एग्रीमेंट* एवं *पजेशन* प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार किया है।

आयोजन के अंत में **प्रसाद वितरण** किया गया, जिससे आपसी एकता, सहयोग और सामुदायिक भावना को और सुदृढ़ किया गया। सभी सदस्यों एवं परिवारजनों ने इस अवसर को अत्यंत प्रेरणादायक एवं स्मरणीय बताया।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व, **1 नवम्बर 2025 (देवउठनी एकादशी)** के पावन अवसर पर भूमि पूजन समारोह सम्पन्न किया गया था, जिससे प्रोजेक्ट की सफलता की शुभ शुरुआत हुई थी।

गेल एम्प्लॉइज़ हाउसिंग सोसाइटी की **मैनेजिंग कमेटी** ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि *?माती लखनऊ प्रोजेक्ट?* को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए समिति निरंतर प्रयासरत है, और ऐसे आयोजन समाज में एकता, सहयोग और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।

---

संपर्क हेतु:
मैनेजिंग कमेटी, गेल एम्प्लॉइज़ हाउसिंग सोसाइटी (GEHS)
9568564000