जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया वैज्ञानिक कौशल 


नवाचार वैज्ञानिक मॉडल प्रश्नोत्तरी सेमिनार व्यक्तिगत प्रोजेक्ट सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिला स्तरीय पश्चिम भारत बाल वैज्ञानिक का आयोजन सेजेस बठेना स्कूल में किया गया जिसमें धमतरी नगरी कुरूद और मगरलोड के विजेता प्रतिभागियों का जिला स्तरीय चयन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए डी पी ओ श्री देवेश सूर्यवंशी ,बीईओश्री लीलाधर चौधरी ,ए पी सी श्री अजय पांडेय ,श्रीमती लता साहू श्रीमती कुंती पांडे, प्राचार्य सेजस बैठना श्री आर के साहू ,प्राचार्य श्री एस प्रजापति सेजस नगरी, रिटायर्ड प्राचार्य श्री एन पांडे ,श्री आर के गुप्ता ,रिटायर्ड व्याख्याता श्री एम एल साहू रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजा अर्जन के साथ किया गया मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार को बढ़ावा देते हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री योगेश यदू तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री धनंजय सोनकर तथा सुश्री परविंदर कौर गिल ने उपस्थित अतिथियों को सात उप विषय पर आए विभिन्न मॉडल का अवलोकन कराया।

इस आयोजन में प्रश्नोत्तरी सेमिनार नवाचार नई प्रौद्योगिकी सतत कृषि हरित ऊर्जा मनोरंजन गणितीय मॉडल प्लास्टिक का पुन उपयोग अपशिष्ट पदार्थ का प्रबंधन आदि विषय पर विद्यार्थियों ने रचनात्मक और वैज्ञानिक सोच का उपयोग करते हुए नए-नए मॉडल प्रस्तुत किया

भविष्य की चुनौतियां को ध्यान में रखते हुए सेमिनार का विषय क्वांटम युग का आगाज और प्लास्टिक प्रदूषण को कम करना पर क्रमशः शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया दर्शकों ने इस कार्यक्रम को बहुत अधिक सारहा और किस प्रकार आने वाले समय में तकनीकी होगी इसकी वैज्ञानिक समझ सभी दर्शकों में बनी। इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है सभी सामाजिक वर्ग के लोगों में एक वैज्ञानिक सोच और जागरूकता उत्पन्न करना। कार्यक्रम के दौरान विज्ञान नाटिका का मंचन किया गया इस प्रतियोगिता में चारों ब्लॉक से ब्लॉक स्तर पर प्रथम आए नाटकों की मंचन किया गया जिसमें बहुत ही प्रभावी ढंग से स्वच्छता और स्वास्थ्य तथा गणित के कठिन अवधारणाओं को किस प्रकार सरल और रोचक किया जाता है इसका विज्ञान नाटिका द्वारा मंचन किया गया जिसे दर्शकों ने बहुत अधिक सराहा इस प्रकार अलग-अलग विद्या में सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भोजन अवकाश के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा हुई जिसमें कुछ विधाओं के केवल प्रथम स्थान प्राप्त विजेता जोन स्तरीय कार्यक्रम के लिए कांकेर जाएंगे जबकि कुछ प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय विजेता भी जोन स्तरीय कार्यक्रम के लिए प्रतिभागी होंगे

कार्यक्रम के अंतिम चरण में विजेताओं की घोषणा की गई इन्हें प्रमाण पत्र और मेडल वितरित किया गया तथा कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलने में बठेना स्कूल के स्टाफ निर्णायक गण श्री नागेन्द्र पांडे, श्री माखनलाल साहू ,श्री आर के गुप्ता ,श्री नवीन खरे ,श्रीमती अंजू प्रजापति, श्री विनू मांडवी श्री हूमन साहू ,श्रीमती लीना जेठवा ,श्रीमती ललिता देवांगन श्री मदन मोहन दास ,श्रीमती पी साहू ,श्री वैभव रणसिह , श्रीमती शोभा दुबे,श्री ऐ कुरेशी ,श्री प्रमोद कमलवंशी, श्री एन कहार और श्री प्रकाश चंद्राकर तथा भोजन व्यवस्था मे श्री नरेन्द्र साहू
तथा जिला शिक्षा कार्यालय के चतुर्थ तृतिय श्रेणी कर्मचारियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में जिला नोडल श्री योगेश यदू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया तथा जोन के लिए चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गई साथ ही जोन स्तरीय कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रदान की गई इस प्रकार यह जिला स्तरीय कार्यक्रम बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुआ।