44 प्रतिशत ज्यादा बारिश, अक्टूबर में मानसून का अहसास, बढेगी सर्दी

देश मेेेेेें मानसून सीजन के बाद अक्टूबर माह की बारिश ने दूसरी बार बीस साल की औसत बारिश के रेकॉड तोड़ दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार बीते 20 सालों में अक्टूबर माह के दौरान औसत बारिश 74 एमएम रही है, लेकिन इस साल अक्टूबर में 106 एमएम (44 प्रतिशत अधिक) बारिश हो गई। अक्टूबर में 20 राज्यों (केन्द्र शासित प्रदेश भी ) में ज्यादा बारिश हुई। इससे पहले 2019 के अक्टूबर माह में 109 एमएम (47 प्रतिशत अधिक) बारिश दर्ज हुई थी।

इस बार बंगाल की खाड़ी व अरब सागर में बार-बार हवाओं के निम्र दबाव क्षेत्र बनने से तटीय राज्यों से लेकर मध्य भारत, उत्तर-पश्चिम व दक्षिण भारत के क्षेत्रों में खूब पानी बरसा। चक्रवाती तूफान मोंथा के कारण तटीय राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। बारिश का असर अब सर्दी के मौसम पर भी पड़ेगा। उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में सर्दी की दस्तक हो गई हैं। इस बार देश के उत्तर-पश्चिम व मध्य भारत में रेकॉर्ड तोड़ कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। पारा जीरो से माइनस 5 डिग्री तक जा सकता है।