रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में दौड़े पुलिस कर्मी।

सुरेरी प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में सुरेरी थाने के पुलिसकर्मियों संग पुलिस लाइन से आए ट्रेनी पुलिस कर्मी ने 31 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भाग लिया। उक्त कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया।

इस दौड़ का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करना तथा ?एक भारत, श्रेष्ठ भारत? के लक्ष्य को बढ़ावा देना था। पुलिस कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर इस आयोजन में हिस्सा लिया । और एकता संदेश को मजबूती दी। दौड़ के कार्यक्रम से पूर्व प्रभारी निरीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाया गया। दौड़ सुरेरी थाना परिसर से क्षेत्र के बासुपुर चौराहे तक हुआ जिसकी दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर थी । दौड़ में दो अलग-अलग टोली जिसके प्रत्येक टोलियों में 20-20 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया जिसमें एक टोली पुलिस लाइन से आए ट्रेनी सिपाहियों की और दूसरी टोली सुरेरी थाने के पुलिस कर्मियों की थी जिसमें पुलिस लाइन की टोली से प्रथम साहिल सिंह द्वितीय सुधीर यादव तीसरे स्थान पर रितेश कुमार यादव रहे। वहीं थाने की टोली से प्रथम सत्येंद्र कुमार द्वितीय संजय सिंह चौहान एवं तीसरे नंबर पर अनवर अहमद रहे । दोनों टोलियां के प्रथम द्वितीय व तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र ने मेडल देकर सम्मानित किया । वहीं क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में स्थित एक इंटर कॉलेज के बच्चों व पुलिस कर्मियों द्वारा सामूहिक रूप से रैली निकालकर क्षेत्र भ्रमण किया गया । तत्पश्चात विद्यालय के 20 बच्चे व 20 बच्चियों के बीच 200 मीटर का दौड़ कराया गया । जिसमें प्रथम से लेकर छठवें स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक भगवान यादव, उप निरीक्षक रामाशीष यादव, उप निरीक्षक नंदलाल चौबे, उप निरीक्षक उमाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह, कांस्टेबल अखिलेश, हेड मोहर्रिर उमेश कुमार, महिला कांस्टेबल नेहा श्रीवास्तव व शिवानी सिंह समेत थाने के समस्त पुलिसकर्मी शामिल रहे ।