तैयार हो जाइए! डिजिटल पेमेंट मार्केट को टक्कर देने आ रहा Zoho का पेमेंट ऐप

गूगल पे, फोन पे, पेटीएम जैसे पेमेंट ऐप्स को टक्कर देने अब घरेलू टेक दिग्गज Zoho एक नए यूपीआई आधारित पेमेंट ऐप पर काम कर रही है जिसका नाम Zoho Pay होगा। Zoho Pay नामक यह नया ऐप यूपीआई, कार्ड, नेट बैंकिंग और बैंकिंग कनेक्ट सहित कई पेमेंट ऑप्शंस यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाएगा। यूजर्स यूपीआई के माध्यम से आवर्ती पेमेंट्स भी कलेक्ट कर सकते हैं। ये सभी फीचर्स इसे सब्सक्रिप्शन-आधारित सेवाओं के लिए आदर्श ऐप बनाने का काम करेंगे।

Zoho Pay वर्तमान में टेस्टिंग से गुजर रहा है। ऐप को भारत में चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जाएगा। रोचक रूप से Zoho Pay को जोहो के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Arattai से भी जोड़ा (via) जाएगा। इसके माध्यम से यूजर्स सीधे चैट में ही पैसों का लेन-देन कर सकेंगे। Zoho का मकसद Google Pay, PhonePe, और Paytm जैसे ऐप्स को टक्कर देना है जो मार्केट में पहले से ही मजबूत पकड़ के साथ पेमेंट सर्विसेज उपलब्ध करवा रहे हैं।

Zoho Pay के माध्यम से यूजर्स कई तरीकों से पेमेंट्स को रिसीव कर सकेंगे। इनवॉइस ईमेल, पेमेंट लिंक, समर्पित पेमेंट पेज, क्लाइंट पोर्टल आदि के माध्यम से आसानी से पमेंट्स को रिसीव किया जा सकेगा। बड़े ट्रांजैक्शन वॉल्यूम्स को मैनेज करने वाले व्यवसायों के लिए Zoho Pay यूजर्स को चार्जबैक ट्रैक करने, उनका जवाब देने और एक ही डैशबोर्ड में प्रूफ कलेक्ट करने की सुविधा देगा।