रायगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार ग्रामीण दुकानदार को रौंदा, मौके पर मौत

रायगढ़: जिले के छातामुड़ा चौक के पास सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार ग्रामीण दुकानदार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तेज रफ्तार डंपर की ठोकर से हुआ।

किराना सामान लेने आ रहा था दुकानदार

जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम कंवरिहा निवासी बनमाली वैष्णव (जो पुरोहिती के साथ गांव में किराना दुकान चलाते थे) अपनी दुकान के लिए राशन का सामान खरीदने के लिए रायगढ़ आ रहे थे। सोमवार की सुबह जब वह छातामुड़ा चौक के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में बनमाली वैष्णव के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शुरू की जांच

हादसे की सूचना मिलते ही जूटमिल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है और डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।