छत्तीसगढ़ में 12वीं पास होकर निकलने वाली छात्राओं को फ्री में बी-फार्मेसी की पढ़ाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 12वीं पास होकर निकलने वाली छात्राओं को फ्री में बी-फार्मेसी की पढ़ाई कराई जाएगी। राजधानी रायपुर के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में इसकी शुरूआत होगी। इसी सत्र से शुरू हो रहे इस पाठ्यक्रम के ​लिए 60 सीटें उपलब्ध कराई गई है। इसमें निजी कॉलेजों की तुलना में कम खर्च होगा। इस दौरान छात्राओं को स्वास्थ्य, औषधि विज्ञान एवं फार्मास्युटिकल्स उद्योग में रोजगार के उत्कृष्ट अवसर मिलेंगे उन्हें छात्रावृत्ति की भी सुविधा दी जाएगी। बताया गया है कि इसे फॉर्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली से मंजूरी मिली है। कालेज में डी-फार्मेसी कोर्स पहले से ही संचालित है। यह कोर्स प्रारंभ करने वाला महिला पॉलिटेक्निक प्रदेश का पहला कॉलेज है। अब तक निजी कालेजों में छात्राओं को महंगी पढ़ाई करनी पड़ती थी। छात्राएं अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य या फोन नंबर 0771-2423045 पर संपर्क कर सकते हैं। या ​फिर वे ई-मेल principal.ggpraipur@gmail.com पर भी सर्च कर सकती हैं।