एटा/अवागढ़: बाबरपुर में गंदगी का अंबार, मुख्य मार्ग में अत्यधिक कीचड़ से ग्रामीण परेशान।

*एटा/अवागढ़: बाबरपुर में गंदगी का अंबार, मुख्य मार्ग में अत्यधिक कीचड़ से ग्रामीण परेशान।*

*संवाददाता: रमेश जादौन 🌆 सिटी अपडेट न्यूज।*

अवागढ़/एटा:

जनपद एटा में विकास खण्ड अवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बाबरपुर में फैली हुई गन्दगी और बेशुमार कीचड़ का मामला सामने आया है जहां गांव बाबरपुर में काफी समय से गांव के बाईपास खरंजे पर पानी भरा हुआ है। मुख्य मार्ग वाले खड़ंजे पर अत्यधिक कीचड़ होने की बजह से लोगों को निकलने में काफ़ी परेशानी होती है। पिछले कुछ दिनों में कई लोग बाईक लेकर भी गिर पड़े हैं जिसके कारण कई बाइक सवार ग्रामीण चोटिल भी हो चुके हैं। कीचड़ में होकर निकलने के दौरान लोगों को खेतों पर आने जाने में भी काफ़ी परेशानी होती है। गांव का यह बाईपास रास्ता काफी टाइम से खराब पड़ा है। अभी किसानों का खेती में काम चल रहा है। आज एक किसान अपने खेतों से ट्रैक्टर ट्रॉली से धान का प्यार भरकर गांव में ला रहा था तो किसान का ट्रैक्टर कीचड़युक्त रास्ते में फंस गया जिसके कारण ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया। पशुओं के लिए चारा लाने के लिए भी सभी ग्रामीण इसी मुख्य बाईपास से होकर गुजरते हैं। अत्यधिक कीचड़ के कारण ग्रामीणों का जीवन नर्क बन गया है। ग्रामीणों द्वारा लगातार कहने के बावजूद जिम्मेदारों के कान में जूं तक नहीं रेंगी है। इस गंभीर समस्या के बारे में कहीं कोई सुनवाई नहीं है! ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से कीचड़ भरे रास्ते की समस्या के अति शीघ्र निस्तारण की गुहार लगाई है।

रूसी ठाकुर, बिष्णु शर्मा, भानू ठाकुर, सहजाद खां, महाबीर , राजकुमार, शीलेंद्र सिंह, सकील खां, इरशाद खां, रक्षपाल सिंह एवं अन्य कई ग्रामीणों ने गंदगी को लेकर नाराजगी जताई है।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।