छत्तीसगढ़ प्रान्तीय अग्रवाल संगठन ने राजीव अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री दर्जा मिलने पर जताई खुशी…

रायपुर : छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ प्रान्तीय अग्रवाल संगठन ने सीएसआईडीसी (छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। जानकारी देते हुए प्रान्तीय उपाध्यक्ष कमल मित्तल ने कहा कि रायपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता राजीव अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री पद का दर्जा दिए जाने से पूरे छत्तीसगढ़ का अग्रवाल समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने समाज के दूसरे अग्रबन्धु पर विश्वास जताते हुए यह सम्मान प्रदान किया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व राज्य मंत्रिमंडल में समाज के राजेश अग्रवाल पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। इस अवसर पर छग प्रान्तीय अग्रवाल संगठन के वरिष्ठ संरक्षक सियाराम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, जयदेव सिंघल, महेंद्र सेकसरिया, दीनदयाल अग्रवाल, अशोक मोदी, राजेन्द्र (राजू) अग्रवाल, सुनील रामदास, प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, महामंत्री संजय अग्रवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बजरंग अग्रवाल बी.के., बाबूलाल अग्रवाल, कमल मित्तल, नरेश अग्रवाल, गोलू मित्तल, प्रवीण जितपुरिया सहित नगर एवं जिले की अग्र संस्थाओं ने राजीव अग्रवाल को बधाई प्रेषित की है। सभी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सरकार द्वारा अग्रवाल समाज के प्रतिनिधित्व को सशक्त बनाने की यह पहल समाज के लिए गर्व का विषय है।