दीपावली पर फायर अलर्ट, मुरादाबाद ब्रिगेड की सभी छुट्टियां रद्द, जानें क्‍या हैं तैयारी

दीपावली के दौरान आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने व्यापक तैयारी कर ली है. सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और प्रभावित क्षेत्रों में अत्याधुनिक फायर ब्रिगेड गाड़ियां व बाइकें तैनात की जा रही हैं. अधिकारी लगातार गश्त करेंगे, जबकि आतिशबाजी करने वालों को सावधानी और सुरक्षा बरतने की अपील की गई है.

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अग्निश्मन विभाग ने बड़ी तैयारी की है. दीपावली पर कहीं आग की घटना ना हो इसे लेकर टीमों का गठन भी कर लिया है. हादसे की सुचना मिलते ही तत्काल उसे काबू पाने की रणनीति बना ली गई है. विभाग ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टी तक रद्द कर दी है. दीपावली और के दोनों दिनों में अग्निश्मन के अधिकारी और कर्मचारी क्षेत्रों में गस्त करेंगे. अत्याधुनिक बाइक और फायर बिग्रेड की गाड़ियों को प्रभावित क्षेत्रों में लगाया जायेगा. सुचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंचेगी फायरबिग्रेड. सीएफओ डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि हर घटना से निपटने की योजना बना ली गई है. लोगों से भी विशेष ध्यान देने की अपील की गई है. सावधानी से आतिशबाजी और सुरक्षित स्थानों पर ही पटाखों आदि को चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. आस पास पानी और सुखी बालू रखने के निर्देश दिए जा रहे हैं. अस्थाई आतिशबाजी की दुकानों का निरिक्षण किया जा रहा है, आतिशबाजी की दुकान स्वामियों को भी उचित दिशा निर्देश दिए गए है. आदेश के उलंघन करने वाले दुकानदार का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. तंग और छोटी गलियों में मोटर साईकिल वाली फायर बिग्रेड बाइकों को तैनात किया जायेगा, जिससे वह सुचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंच जाये और हादसा बड़ा रूप ना ले.