मंडप में पंडित जी बता रहे थे सात वचन, एक वचन पर अड़ गई दुल्हन, भरे समाज के सामने कह डाली दिल की बात

शादी का मंडप, मंत्रों की गूंज और सबकी निगाहें दूल्हा-दुल्हन पर?लेकिन इसी बीच लाल जोड़े में बैठी एक दुल्हन ने ऐसी बात कह दी कि सब हैरान रह गए. आमतौर पर शादी में दुल्हन को सिखाया जाता है कि अब यह उसका नया घर है और मायका ?पराया? हो गया है, लेकिन इस दुल्हन ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा- ?वो पापा हैं, उन्हें जब जरूरत होगी, तब जाएंगे. मैं किसी की परमिशन नहीं लूंगी.? यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.

पंडितजी बोले ?अब यह घर आपका नहीं रहा?, तो दुल्हन ने दिया करारा जवाब

वीडियो में पंडितजी जब दुल्हन को वचन दिला रहे होते हैं, तो कहते हैं, ?अब यह घर आपका नहीं रहा, अब आपको यहां आने-जाने से पहले अनुमति लेनी होगी.? इस पर दुल्हन मुस्कुराते हुए जवाब देती है, ?पापा हैं वो, जब जरूरत होगी, मैं जाऊंगी.? इतना सुनते ही वहां बैठे सभी लोग हैरान रह जाते हैं. ससुराल पक्ष से कुछ लोग हंसने लगते हैं, तो दुल्हन फौरन कहती है, ?चित मेरी, पट भी मेरी.? उस पल में मौजूद हर किसी को महसूस होता है कि यह कोई जिद नहीं, बल्कि एक बेटी का अपने पिता के प्रति गहरा प्यार है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ?अपने पापा के यहां जाने के लिए मैं किसी की परमिशन नहीं लूंगी.? लोग इस दुल्हन के आत्मविश्वास और साहस की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, ?बिलकुल सही कहा, बेटा भी तो परमिशन नहीं लेता.? दूसरे ने लिखा, ?वो पापा हैं, जब जरूरत होगी, बेटी जाएगी ही.? तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, ?इस दूल्हे का भविष्य संकट में है.?