जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन रासेयो इकाई के तत्वावधान में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रश्नोत्तरी जागरूकता कार्यक्रम 

रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संस्था के चेयरमैन श्री शिरीष सारडा जी एवं डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल जी के संरक्षण में प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना के नेतृत्व में विगत दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रश्नोत्तरी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम हेतु डॉ सागोरिका चौधरी, राजेंद्र कुमार कंवर पी जी छात्र कम्युनिटी मेडिसिन विभाग , स्व. श्री लखी राम अग्रवाल स्मृति शास. चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ के साथ डॉ साक्षी स्वर्णकार एमबीबीएस, डॉ पूजा सेठ एमबीबीएस, डॉ पूनम परिडा , डॉ सविता चौहान एमबीबीएस, डॉ रूपेश कुमार शाह एमबीबीएस ,डॉ रामलोचन साहू एमबीबीएस डॉ ऋषभ जैन एमबीबीएस एवं डॉ प्रकाश पटेल एमबीबीएस स्व. श्री लखी राम अग्रवाल स्मृति शास.चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ का आगमन हुआ।डॉक्टरों की टीम द्वारा रायगढ़ शहर में कॉलेज के छात्रों के बीच काउंटर दवाओं पर एक अनुभागीयअध्ययन करने के क्रम में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के छात्र छात्राओं का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम द्वारा जानकारी प्राप्त की एवं जागरूक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ प्रो शरद पंडा,प्रो भरत सिदार, प्रो सीताराम कैवर्त्य, प्रो विवेक कांबले, डॉ सूर्यदेव यादव,प्रो केशव पटेल,प्रो वीरेंद्र ठेठवार,प्रो अंजु पटेल, प्रो दीक्षा प्रधान, प्रो नेहा साहू,श्री विद्यानंद पटेल,श्री दिनेश पटेल,प्रो डीलेश्वर खूंटे,प्रो बसंत बंजी ,प्रो हरीश गुप्ता, प्रो अनुभा दुबे,प्रो आकाश निराला, प्रो ज्योति पटेल,सहित इकाई के स्वयं सेवक छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।