पीलीभीत सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई सम्पन्न।इस दौरान उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक सिल

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई सम्पन्न।इस दौरान उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक सिलिंडर व डमी चेक किए गए वितरित।बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा जमीनी स्तर पर उतरकर कार्य करें।


पीलीभीत सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री,वाणिज्य एवं उद्योग,इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी,भारत सरकार जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में परियोजना निदेशक द्वारा अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई।केन्द्रीय राज्यमंत्री के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,राष्ट्रीय आजीविका मिशन,शहरी/ग्रामीण आवास,कृषि विभाग की संचालित बीज वितरण,कृषि यंत्र अनुदान,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना,मृदा नमूना एकत्रीकरण,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,किसान काॅल सेंटर,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना,संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर बैठक में उपस्थित सभी योजनाओं से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।सांसद/राज्यमंत्री ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि टूटी हुई सड़कों पर मरम्मत/गढ्ढा मुक्ति के कार्यों में तेजी लाई जाये।उन्होंने जनपद में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण के कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि पीलीभीत-टनकपुर मार्ग के चौड़ीकरण में आने वाली बाधाओं को शीघ्र दूर करते हुए चौडीकरण का कार्य कराया जाये।सेतु निगम के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए गए।प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लाभार्थियों को विधायकगण से मिलवाया जाये ताकि सही स्थिति का पता चल सके।राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की समीक्षा करते हुए राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर कृषकों को प्रमाणित/आधारीय बीजों का वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।उन्होंने धान खरीद के सम्बन्ध में धान क्रय केन्द्रों की संख्या तथा धान विक्रय करने वाले किसानों की संख्या की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से प्राप्त करते हुये अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित कराये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि किसानों को धान विक्रय में किसी भी स्तर पर कोई समस्या न होने पाए तथा उनकी शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण करें।अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुये कहा कि विद्युत बिलों में त्रुटि को सुधार जाने तथा ऐसे ग्राम जहाॅ बिजली नही हैं, विधायकों से समन्वय स्थापित करते हुए मानक के अनुसार उन ग्रामों हेतु बिजली उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।मानव वन्य जीव संघर्ष के सम्बन्ध में डीएफओ टाइगर रिजर्व से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित करते हुये कहा कि जंगल के किनारे गन्ने की खेती न करने व जंगल के किनारे औषधीय खेती करने हेतु किसानों को जागरूक करें।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उन्होंने जनपद में स्मार्ट क्लास की संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि स्मार्ट बोर्ड के संचालन हेतु समुचित व्यवस्था करें।उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी से चीनी मिलों पर किसानों के गन्ना मूल्य की बकाया धनराशि का शीघ्र भुगतान कराये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से डेंगू की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु फोगिंग,सफाई सफाई,एंटी लार्वा का छिडकाव तथा जागरूकता से सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।इस दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों से भी साझा करें।इसके साथ ही केंद्रीय राज्यमत्री गांधी सभागार परिसर में उज्ज्वला योजना के 10 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक सिलिंडर व डमी चेक वितरित किये गये।बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने सांसद/केन्द्रीय राज्यमंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रानिकी और सूचना प्रौद्योगिकी,भारत सरकार को आश्स्त करते हुये कहा कि दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।बैठक में जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह,सुधीर गुप्ता सदस्य विधान परिषद, बाबूराम पासवान विधायक पूरनपुर,स्वामी प्रवक्तानन्द विधायक बरखेड़ा,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं समिति के सदस्य, जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव मुख्य विकास अधिकारी,डीएफओ टाइगर रिजर्व,डीएफओ सामाजिक वनिकी,अपर जिलाधिकारी (वि./रा.),मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे है।