पीलीभीत में खाद्य विभाग की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

पीलीभीत। जनपद में खाद एवं औषधि प्रशासन की टीम ने खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता हेतु चेकिंग अभियान चलाया जिसमें अलग-अलग छह प्रतिष्ठानों से खाद्य वस्तुओं की सेंपलिंगकी गई। बरखेड़ा क्षेत्र के राठौर ट्रेडर्स मलिक प्रेमपाल राठौर के प्रतिष्ठान से तेल रिफाईंड की सैंपलिंग की गई। बिलसंडा के किराना दुकान नमकीन की सेंपलिंग की गई। गुप्तास्वीट रेस्टोरेंट्स पीलीभीत से बर्फीका नमूना लिया गया।