उच्च न्यायालय एवं अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाते अधिशासी अभियंता  

आलापुर (अंबेडकर नगर) | तहसील क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता मा उच्च न्यायालय एवं अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी पर उतारू हैं और एक संविदा कर्मी को परेशान करने पर तुले हुए हैं। मालूम हो संविदा कर्मी सत्यप्रकाश विश्वकर्मा जो विद्युत उपकेन्द्र तेंदुआईकला में नियुक्त हैं परन्तु मा उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए संविदा कर्मी सत्यप्रकाश विश्वकर्मा का स्थानांतरण घर से लगभग 50 किलोमीटर दूर रफीगंज कर दिया गया। इस संबंध में संविदा कर्मी सत्यप्रकाश विश्वकर्मा ने अवर अभियंता, अधिशासी अभियंता को शिकायत पत्र देकर 50 किलोमीटर दूर स्थानांतरण किए जाने पर आपत्ति जताई लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अन्ततः थक हार कर संविदा कर्मी ने माननीय न्यायालय की शरण ली और याचिका में कहा कि मा उच्च न्यायालय के आदेश को दरकिनार करते हुए मेरा स्थानांतरण घर से 50 किलोमीटर दूर कर उत्पीड़न किया जा रहा है। उच्च न्यायालय ने 20/8/25 को आदेशित किया गया कि जब तक न्यायालय में मामला विचाराधीन है तब तक याची की लोकेशन यथावत रखी जाए। न्यायालय के आदेश पर अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता को 27/8/25 एवं 3/10/25 को पत्र जारी कर मा उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है परन्तु अधिशासी अभियंता मा उच्च न्यायालय एवं उच्च अधिकारियों द्वारा स्पष्ट आदेश जारी करने के बाद भी अभी तक स्थांतरित संविदा कर्मी को पूर्व नियुक्त स्थान पर बने रहने का आदेश जारी नहीं किया है।