वाराणसी/चंदौली/इलिया- बनारस काशी विश्वनाथ के गलियों में नजर आई फिल्मी हीरोइन सारा अली खान,  वीडियो हो रहा वायरल

बनारस काशी विश्वनाथ के गलियों में नजर आई फिल्मी हीरोइन सारा अली खान, �वीडियो हो रहा वायरल

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

वाराणसी/चंदौली/इलिया- �विगत 1 सप्ताह पूर्व से चंदौली जनपद के इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव में चल रहे �फिल्मी हीरोइन सारा अली खान फिल्मी हीरो धनुष कुमार की फिल्म शूटिंग की तरह-तरह की चर्चाएं जनपद में हो रही है आपको बता दें कि जनपद में अब तक तीन चार स्थानों पर सतरंगी रे फिल्म की शूटिंग हो चुकी है �और क्षेत्र में हो रही फिल्म की शूटिंग को लेकर क्षेत्रीय लोग काफी उत्सुक हैं � और फिल्मी हीरोइन सारा अली खान तथा फिल्मी हीरो धनुष समाज के साथ लोग फोटो खिंचवाने का प्रयास करते हैं लेकिन उन्हें �फिल्म शूटिंग में साथ आए बाउंसरो द्वारा � लोगों को फोटो खींचने नहीं दिया जाता है ना ही कोई वीडियो बनाने दिया जाता है लेकिन आपको बता दें कि �रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कि फिल्म हीरोइन सारा अली खान बनारस के बाबा काशी विश्वनाथ का �दर्शन करने के बाद गलियों में मस्ती करते हुए नजर आई तथा मस्ती करने के दौरान दही की दुकान पर पहुंच कर उसका स्वाद चखा और गलियों में सजी हुई �श्रृंगार व चूड़ियां की दुकानों �पर पहुंचकर उसे अच्छे तरीके से निहारा �आपको बता दें कि फिल्मी हीरोइन सारा अली खान के हाथों में कुछ फूल पत्ती तथा माथे पर चंदन का तिलक लगा हुआ दिखाई दिया उनके बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने को लेकर क्षेत्रीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई है