जीएसटी रिफाॅर्म से आम जनमानस व व्यापार जगत को मिली बडी राहत

>घटी जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार

महेश प्रताप सिंह

कानपुर। जीएसटी रिफॉर्म से आम जनमानस व व्यापार जगत को मिली बड़ी राहत को लेकर आज गोविंद नगर विधानसभा के पनकी पावर हाउस बाजार में घटी जीएसटी मिला उपहार धन्यवाद मोदी सरकार के नारों के साथ जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित, सांसद रमेश अवस्थी, अभिनव दीक्षित, सीमा एमबीए, ललित उपाध्याय, कौशलेंद्र सिंह परिहार आदि कार्यकर्ताओं के साथ दुकान दुकान जाकर व्यापारियों से संपर्क और संवाद किया। इस अवसर पर सांसद रमेश अवस्थी ने कहा जीएसटी रिफॉर्म से छोटे, मध्यम,और बड़े सभी वर्ग के व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा और इसका लाभ सीधे देश की अर्थव्यवस्था को होगा।उन्होंने हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी का नारा दिया। जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कहा कि जी एस टी रिफॉर्म का सीधा लाभ आम जनमानस और व्यापारी वर्ग को मिल रहा है,और इससे व्यापार जगत को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा। उन्होंने खिलौने,मूर्तियां सजावट मोबाइल,स्वदेशी हो भारत का स्टाइल का नारा दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी,कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने जानकारी दी कि भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर प्रत्येक मंडल के प्रमुख बाजारों में जाकर व्यापारियों से सतत संवाद और संपर्क कर के जी एस टी संशोधनों पर चर्चा करेगी।