तेरह वर्षीय छात्रा की सर्पदंश से हुई मौत

आलापुर ( अंबेडकर नगर) | थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के अंतर्गत धारूपुर गांव निवासी खुशी पुत्री बाबूराम उम्र लगभग 13 वर्ष जो कि कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय धारूपुर में कक्षा 6 में पढ़ती थी रात में घर के बरामदे में सो रही थीं रात में लगभग 1:30 बजे जहरीला सांप काटने से उसकी मृत्यु हो गई। मालूम हो सांप काटने पर मृतका ने तुरंत अपने पिता को इसकी सूचना दी सांप बिस्तर पर ही पड़ा था सांप को ग्रामीणों ने मार डाला। बच्ची को आनन-फानन में परिवारीजन प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक अपने पिता एवं छोटी बहन पायल के साथ सोई हुई थी रात में अचानक सांप ने उसे डस लिया।परिवारीजनों ने सुबह सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल त्रिपुरारी नायक भी पहुंचे घटना की सूचना पर पहुंचे नौजवान भारत सभा के मित्रसेन बिंद्रेश ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद की बात कही। वहीं शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ,मंत्री रामकेवल यादव, शिक्षक अजय वर्मा, पंकज सिंह, ब्रह्मदेव तिवारी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार यादव आदि ने घटना पर दुःख व्यक्त किया है।मृतका की मां निर्मला एवं बहन पायल, नंदिनी भाई चंदन, कुंदन का रो -रो कर बुरा हाल है।मृतक के पिता मजदूरी कर किसी तरह परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं।