Kanpur-साढ़ पहुच कर विधायक अभिजीत सिंह शांगा पिता-पुत्र की मौत पर उनके घर पहुंचे की आर्थिक मदद.......

साढ़- विधायक ने पिता पुत्र की मौत पर घर पहुंच परिजनों को बंधाया ढांढस........

:-पचास हजार की दी आर्थिक सहायता हॉस्पिटल में भर्ती बेटी के इलाज में हर संभव मदद का दिया आश्वासन......

भीतरगांव। जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र मे बीते दिन साढ़ जहानाबाद मार्ग पर गोपालपुर गांव किनारे स्थित बंबे के पास बस और बाइक को टक्कर मारते हुए बस माईनर मे जाकर पलट गयी थी बाईक मे टक्कर होने से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई थी तथा बेटी प्रियंका गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है आज क्षेत्रीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा पीड़ित परिवार के गांव पालपुर पहुंचे और मृतक परिवार से मिले विधायक पीड़ित परिवार का दुःख देख स्वयं भावुक हो गए और परिवारी जनों से हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए पचास हजार की सहायता कर बेटी प्रियंका के इलाज हेतु जिला अस्पताल से स्टीमेट बनवा कर मुख्य मंत्री राहत कोष से इलाज में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया साथ ही परिवार से कहा की आप का विधायक बेटा आपके साथ है आप को जब हमारी जरूरत पड़े आप सीधे हमसे बताए हम आप के साथ खड़े मिलेंगे इस मौके पर राजू परिहार लल्ला सिंह दिलीप सैनी आदि लोग मौजूद रहे।