विधायक के प्रयास से पशुपालकों को राहत

खीरों,रायबरेली।पिछले कई वर्षों से विधानसभा हरचंदपुर में यदि कोई पशु बीमार या चोटिल होता था तो उसके इलाज के लिए कोई एम्बुलेंस सुविधा नहीं थी।जिस समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने विधायक राहुल लोधी से शिकायत की थी।विधानसभा के लोगों और पशु पालकों द्वारा इस बात का संज्ञान विधायक राहुल लोधी को कराने पर पिछले दिनों मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से विधायक ने जाकर मुलाकात की।मिलकर खीरों ब्लॉक में एम्बुलेंस चलवाने हेतु ज्ञापन दिया था।उक्त पत्र को संज्ञान में लेते हुए पशुपालन विभाग द्वारा पशु चिकित्सा वाहन(UP 32 EG 3705)खीरों ब्लॉक के चिकित्सालय को दे दिया गया है।अब सभी खीरों क्षेत्र के पशुपालकों को इससे बहुत बड़ी राहत मिलेगी तथा पशुओं का समय से उचित इलाज संभव हो सकेगा।सभी क्षेत्रवासियों को बहुत बहुत बधाई एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रायबरेली सहित पशु पालन विभाग का विधायक ने आभार प्रकट किया।कहा कि इससे पशुपालकों को एक बेहतर सुविधा मुहैया होगी।