मलूकपुर मे बारिश मे जर्जर मकान भर भराकर गिरा, बच गए महिलाएं बच्चे

बरेली।के थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला मलूकपुर मे दो सौ साल पुराना जर्जर मकान मंगलवार सुबह तेज बारिश में भरभराकर गिर गया। जिस समय हादसा हुआ उस समय बच्चे और महिलाएं घर में सो रही थीं। हालांकि हादसे में सभी बाल बाल बच गए। मलबे में पूरा सामान दब कर पूरी तरह से नष्ट हो गया मलूकपुर निवासी अशरफ खां ने बताया कि उनका करीब दो सौ साल पुराना पुस्तैनी मकान है, जो लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ा था। घर में उनकी पत्नी नाहिद उर्फ हुस्ना दो छोटे बच्चों के साथ अंदर सो रही थी। घर में उसकी भाभी अंजुम भी मौजूद थी। मंगलवार सुबह करीब चार बजे अचानक जोरदार आवाज के साथ छत और दीवारें गिर गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला अशरफ खां ने बताया कि मकान की मरम्मत कई सालों से नही हो पाई थी। लगातार बारिश से दीवारें कमजोर हो गई थी और इसी वजह से पूरी इमारत गिर गई। हादसे मे बर्तन, कपड़े और अन्य सामान मलबे में दब गया।