सेहरामऊ क्षेत्र में हाथियों की एक बार फिर दस्तक,किसानों की उड़ी नींद

पूरनपुर,पीलीभीत।सोमवार सुबह सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में हाथियों ने एक बार फिर दस्तक दी है।सोमवार की तड़के लगभग 5 बजे क्षेत्र के गांव जगदीश गौटिया सुल्तानपुर निवासी किसान चुन्नीलाल और किसान छोटे लाल के कई बीघा धान को हाथियों ने रौंद डाला।सुबह जब किसान अपने खेतों की रखवाली के लिए पहुंचे तो हाथियों को फसल चरते देख दंग रह गए। किसानों ने गाँव में सूचना दी सूचना पर पहुँचे ग्रामीणों ने शोर शराबा मचाकर किसी तरह हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा।सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया।वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथियों से सतर्क रहने की अपील की है।