रायगढ़ में पिता-पुत्र की संदिग्ध मौत: शराब पीने के बाद बिगड़ी तबीयत, जांच में जुटी पुलिस

CITI UPDATE NEWS रायगढ़, 1 सितंबर। रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में एक पिता और पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार रात को देशी शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम भालूचुंवा निवासी बोधराम पटेल (40) रविवार रात घर पर देशी शराब का क्वार्टर लेकर आए थे। उन्होंने थोड़ी शराब पी और बची हुई शराब उनके पिता तिलकराम पटेल (65) ने पी ली। इसके कुछ देर बाद ही दोनों की हालत खराब हो गई।

चूंकि मामला संदिग्ध लग रहा है, पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। खरसिया के SDOP अनिल कुमार विश्वकर्मा ने बताया है कि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।

जिला आबकारी अधिकारी खलखो ने आशंका जताई है कि मौत का कारण शराब नहीं हो सकता, क्योंकि एक ही ब्रांड की शराब कई लोगों को बेची जाती है और अगर उसमें कोई खराबी होती, तो और भी लोगों पर इसका असर होता। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।