भाजपा महिला मोर्चा ने निकाला कांग्रेस के खिलाफ प्रतिकार यात्रा

देवरिया : रविवार, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने बिहार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में शहर के टाउन हाल परिसर से सुभाष चौक तक प्रतिकार यात्रा निकाली । यात्रा का नेतृत्व महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भारती शर्मा ने किया । इस दौरान कांग्रेस मुर्दाबाद तथा राहुल गांधी शर्म करो के नारे लगाए गए । यात्रा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग भाजपा और नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से बौखला गए तथा अनाप शनाप बक रहे हैं । उन्हें प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पद की गरिमा का सम्मान करना नहीं आता। उनका चरित्र राष्ट्र विरोधी है । महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भारती शर्मा ने कहा कि भाजपा के सुशासन और नरेंद्र मोदी की विश्वव्यापी लोकप्रियता को कांग्रेस के लोग पचा नहीं पा रहे हैं । इस दौरान महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा अर्चना पांडे, बबीता चौहान, मधु जायसवाल, मिनती सिंह, तारा सिंह, सुनीता जायसवाल, रंजना भारती, प्रमिला सिंह, सीमा विश्वकर्मा, शोभा यादव, निशा तिवारी आदि महिलाएं उपस्थित रहीं ।