पशु रोग नियंत्रण अभियान में लम्पी से बचाव का लगा टीका एवं दवा हुआ वितरित

देवरिया। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत पशुरोग नियंत्रण अभियान में अबतक 1700 पशुओं को लम्पी का टीका लगाया गया है। शनिवार को ग्राम अहलादपुर मरकड़ी में पशुपालन विभाग द्वारा लम्पी रोग नियंत्रण अभियान चलाया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी, सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव ने 100 गोवंशीय पशुओं को लम्पी का टीका लगाया। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने कैम्प लगाकर लम्पी संक्रमित पशुओं के पशुपालकों को लाल दवा वितरित किया एवं साफ सफाई रखने के लिए कहा। पशुपालकों को जागरूक किया कि लम्पी रोग नियंत्रण हेतु मच्छर,मक्खी व किलनी आदि से पशुओं को बचाव का उपाय करना चाहिए।मनुष्यों के लिए राहत की बात यह है कि यह रोग जूनोटिक नहीं है यानी ये रोग मवेशियों या दूसरे जानवरों से मनुष्यों में नहीं फैलता है, और इसलिए दूध पाश्चुरीकरण/उबालने के बाद मानव उपभोग के लिए सुरक्षित है।घरेलू उपचार से भी इस रोग का इलाज करते है जैसे कि हल्दी पाउडर, एलोवेरा का जेल, चूना तथा नीम का छाल और पत्ता तथा नीम का तेल इत्यादि को पेस्ट बनाकर घाव पर लगाने से इस समस्या का समाधान जल्दी प्राप्त होता है।

****