RSS प्रमुख के समर्थन में उतरे मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले नफरत से नहीं मिलजुलकर चलेगा देश

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेहराइची मौलाना शहाबुद्दीन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का खुला समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि समाज को जोड़ने और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने वाली बातों का स्वागत होना चाहिए। टकराव और नफरत से न समाज का भला हो सकता है और न ही देश का विकास संभव है। आरएसएस भारत का सबसे बड़ा संगठन ? बेहराइची मौलाना मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि आरएसएस भारत का सबसे बड़ा संगठन है। किसी भी धर्म या समुदाय के पास इतना विशाल संगठन नहीं है। संघ प्रमुख ने कई बार अपने भाषणों और लेखों के माध्यम से यह संदेश दिया है कि समाज को जोड़ना ही देश की असली ताकत है।?हर जगह शिवलिंग मत तलाशो? वाले बयान का किया समर्थन मौलाना ने संघ प्रमुख के हालिया बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि मोहन भागवत पहले भी कह चुके हैं कि ?हर मस्जिद के नीचे मंदिर मत खोजो? और अब उन्होंने दोहराया है कि ?हर जगह शिवलिंग मत तलाशो?। यह विचार समाज को जोड़ने और आपसी सौहार्द बनाए रखने वाले हैं।टकराव से नहीं, मेलजोल से होगी तरक्की बेहराइची मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि आपसी टकराव और नफरत से न कोई व्यक्ति आगे बढ़ सकता है और न ही समाज। देश की प्रगति के लिए जरूरी है कि सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिलकर चलें। उन्होंने अपील की कि सभी वर्ग के लोग संघ प्रमुख की बातों को सकारात्मक दृष्टिकोण से सुनें और अपनाएं। धार्मिक स्थलों पर हमले चिंता का विषय उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में देश के अलग-अलग हिस्सों में मस्जिदों, मदरसों, मकबरों और मजारों को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया गया। इसकी वजह से तनावपूर्ण हालात बने और सरकारों को हस्तक्षेप करना पड़ा। मौलाना का मानना है कि संघ प्रमुख की पहल के बाद अब समाज में सौहार्द बढ़ेगा और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगेगी।