मदरसा बोर्ड कम्पार्टमेण्ट परीक्षा-2025 हेतु 06 सितम्बर तक करें आवेदन।

बदायूँ : - जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया है कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित वार्षिक परीक्षा-2025 में मुंशी व मौलवी (सेकेण्ड्री फ़ारसी एवं अरबी) तथा आलिम (सीनियर सेकेण्ड्री फ़ारसी एवं अरबी) परीक्षा के अधिकतम दो विषय में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित परीक्षार्थियों हेतु परीक्षार्थियों के हित को दृष्टिगत रखते हुये कम्पार्टमेण्ट परीक्षा मदरसा लॉग-इन से आनलाईन आवेदन भरे जाने सम्बन्धी दिशा-निर्देश निर्गत प्राप्त हुये है,जिसके अनुसार कम्पार्टमेण्ट परीक्षा हेतु ट्रेजरी चालान के माध्यम से निर्धारित शुल्क मुंशी व मौलवी (संस्थागत) हेतु रू0 200/-प्रति विषय, मुंशी व मौलवी (व्यक्तिगत) हेतु रू0 250/- प्रति विषय, आलिम (संस्थागत) हेतु रू0 250/- प्रति विषय तथा आलिम (व्यक्तिगत) हेतु रू0 300/- प्रति विषय जमा करना होगा। ट्रेजरी चालान जमा करने की अन्तिम तिथि 01.09.2025,ऑनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 06 सितम्बर 2025, मदरसे द्वारा पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र को ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराये जाने हेतु अन्तिम तिथि 08 सितम्बर 2025 तथा ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा फ़ारवर्ड व लॉक करने की अन्तिम तिथि 10 सितम्बर 2025 निर्धारित की गयी है। कम्पार्टमेण्ट परीक्षा केवल लिखित परीक्षा की होगी। परीक्षा की तिथि एवं अन्य निर्देश पृथक से निर्गत किये जायेंगे। कम्पार्टमेण्ट परीक्षा आवेदन निर्धारित अवधि में केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे। किसी भी दशा में ऑफ़लाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। समस्त मदरसा प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य कम्पार्टमेण्ट परीक्षा के कार्य में परीक्षार्थियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करें जिससे कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।