शिक्षक के घर चोरों ने बोला धावा अलमारी का लॉकर तोडक़र ले भागे एक लाख के जेवरात, बर्तन व नकद

रायगढ़। जिले में एक शिक्षक के घर से चोरी हो गई। चोरों ने घर का ताला तोडक़र नकद पैसे, जेवर और बर्तन समेत करीब 1 लाख रुपए का सामान चुरा लिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला कापू थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बंधनपुर बौराहाडांड निवासी बजरंग बघेल (42) वर्तमान में सीतापुर सोनतराई में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं और वहीं निवास कर रहे हैं। वे समय-समय पर अपने गृहग्राम आते-जाते रहते हैं। बुधवार को उनके पिता ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलते ही बजरंग बघेल घर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के भीतर का सामान पूरी तरह अस्त-व्यस्त था। जब उन्होंने अलमारी की जांच करने पर पता चला कि उसका लॉकर भी टूटा हुआ था और उसमें रखे 40 हजार रुपए नकद, दो सोने के टॉप्स, कांसे के बर्तन सहित लगभग 1 लाख रुपए का सामान चोरी हो चुका था।

थाना में दी गई सूचना

घटना के बाद बजरंग ने आसपास पूछताछ की, लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर वह गुरुवार को कापू थाना पहुंचे। जहां उन्होंने चोरी की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। कापू पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।