अनवरत हो रही बारिश से केलो डेम का बढ़ा जलस्तर, 4 गेट खोले गए

रायगढ़। जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, वहीं केलो डेम में जल स्तर बढऩे से चार गेट खोले गए हैं, साथ ही मौसम विभाग ने आधा दर्जन जिले के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि तेज गर्जना के साथ जोरदार बारिश हो सकती है।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार शाम से जिले में बारिश का दौर चल रहा है, जो पिछले 24 घंटे से कभी तेज तो कभी धीमी गति से लगातार बारिश होने से केलो नदी का भी जल स्तर बढ़ गया है। साथ ही शुक्रवार को शाम करीब 5 बजे अचानक बारिश तेज हो गई थी, लेकिन शाम 6.30 बजे कुछ देर के लिए बारिश बंद होने के बाद शहर की सडक़ों पर लोगों का आना-जाना शुरू हो सका। हालांकि जिले में विगत तीन-चार दिनों से कभी धूप तो कभी बादल का खेल चल रहा था, इससे बीच-बीच में हल्की बारिश होने से मौसम में ठंडक भी आ गई है, लेकिन अब लगातार बारिश से जन जीवन भी प्रभावित होने लगा है। इससे अब लोग बारिश बंद होने का भी इंतजार करने लगे हैं। वहीं शुक्रवार शाम को मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार के मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर सूरतगढ़, रोहतक, फतेहगढ़, गया, दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश के ऊपर स्थित है तथा यह 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक नया निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी-उड़ीसा तट से पश्चिम बंगाल तट पर, 25 अगस्त को बनने की संभावना है। साथ ही जिले में शनिवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। साथ ही एक-दो स्थानों पर बज्रपात के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है, इससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

इन जिलों में यलो अलर्ट

मौसम विभाग अनुसार रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली व कबीरधाम के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे इन जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है, जिसको लेकर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। वहीं जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है, साथ ही डूबान वाले क्षेत्र के लोगों को अलर्ट जारी करते हुए रेस्क्यू टीम को भी नजर बनाए रखने के लिए बोला है।

कोडक़ेल में रास्ते में बहने लगा पानी

तमनार विकासखंड के कोंडकेल-मिलुपारा जाने वाले मार्ग में पानी भरने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि कोंडकेल तिराहा रास्ते में कमर तक पानी बहने लगा। हांलाकि, लोग उसे पार करते नजर आए। वहीं कुछ नाले भी उफान पर हैं।

अंडर ग्राउंड पुल में भरा नाले का पानी

बारिश होते ही हर बार शहर के मालधक्का रोड स्थित अंडर ग्राउंड पुल में नाले का पानी भर जाता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। सुबह से अंडर ग्राउंड पुल में नाले का गंदा पानी बहने लगा। ऐसे में निगम ने दोनों ओर बेरिकेड्स लगा दिए है। ताकि गंदे पानी से कोई पार न हो। पिछले साल यहां पुल में बने चेंबर का ढक्कन हट जाने से एक बाइक सवार इसमें गिर गया था।

डैम में 331. 35 मीटर लेबल पानी

केलो परियोजना के ईई एमके गुप्ता ने बताया कि लगातार बारिश होने से डैम में पानी भरा है और अभी 331.35 मीटर लेबल पानी है। सुबह डैम के 4 गेट खोले गए हैं और खतरे के निशान से नीचे है। डैम में लगातार मानिटरिंग की जा रही है।