खाद की कालाबाजारी, 2 दुकानें सील

रायगढ़। जिले के तमनार क्षेत्र की दो खाद दुकानों में गड़बड़ी मिलने पर उनकी दुकानें और गोदाम सील कर दिए गए हैं। बुधवार को प्रशासनिक टीम ने गोंडवाना कृषि केंद्र और शर्मा कृषि केंद्र में खाद वितरण की व्यवस्था की जांच की। जांच टीम में नायब तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और अन्य अधिकारी शामिल थे।

जांच के दौरान रिकॉर्ड, स्टॉक रजिस्टर और बिक्री रजिस्टर की पड़ताल की गई, जिसमें कई अनियमितताएं पाई आई। जब दोनों दुकानों के लाइसेंस और नक्शे की जांच की गई, तो शर्मा कृषि केंद्र के गोदाम और दुकान का लाइसेंस में कोई जिक्र ही नहीं था, जिससे यह पता चला कि वह अवैध रूप से संचालित हो रही थी। इस वजह से दुकान और गोदाम को सील कर दिया गया।

संचालक बिल नहीं दिखा सका

इसी तरह, गोंडवाना कृषि केंद्र में 21 और 10 बोरी एसएसपी खाद पाया गया। लेकिन जब संचालक से उसका बिल मांगा गया, तो वह भी बिल नहीं दिखा सका। इस पर खाद को जब्त करते हुए गोदाम को सील कर दिया गया।

शिकायत पर लगातार कर रहे कार्रवाई

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी यूएन नगायच ने बताया कि तमनार की दो दुकानों में जांच की गई, जहां अनियमितता पाए जाने पर दुकान और गोदाम को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिले के अन्य इलाकों में भी खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।