अंडर 14 क्रिकेट का ट्रायल 24 को प्लेट ग्रुप के लिए अंतरिम टीम का होगा गठन

रायगढ़। बीसीसीआई के निर्देश पर सीएससीएस के द्वारा राज्य के सभी जिलों में 24 अगस्त को ट्रायल करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत रायगढ़ स्टेडियम में दोपहर 4 बजे से अंडर 14 क्रिकेट टीम का जिला टीम के गठन हेतु ट्रायल लिया जाएगा। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि अंडर 14 के सभी मैच टेस्ट आधार पर होंगे फिटनेस टेस्ट एवं ट्रायल के लिए दोपहर 4:00 बजे रायगढ़ स्टेडियम में खिलाडिय़ों को पहुंचने के लिए कहा गया है। दोपहर 4:00 बजे से नाम एवं नियमावली बताकर खिलाडिय़ों का बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के आधार पर ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल के लिए चयनकर्ता वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, अभिषेक गुप्ता को मनोनीत किया गया है। संघ के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने ज्यादा से ज्यादा खिलाडियों को ट्रायल में शामिल होने की अपील की है।

यह है नियमावली एवं फीस

सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि सभी खिलाडियों को अपनी कीट लानी होगी तथा सफेद ड्रेस में आना होगा। ट्रायल के लिए 14 के प्रत्येक खिलाड़ी के पंजीयन हेतु 200 रुपये शुल्क रखा गया है। जो मैदान पर ही ट्रायल के पूर्व लिया जाएगा। अंडर 14 के लिए कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2013 रखी गई है। अर्थात वहीं खिलाड़ी इसमे शामिल हो सकते हैं जो 1 सितंबर 2011 से 31 अगस्त 2013 के बीच जन्मे हैं। राज्यस्तरीय टूर्नामेंट हेतु 20-20 खिलाडिय़ों को सीएससीएस के निर्देश पर आगे भेजा जाएगा।सभी नये खिलाडियों को ट्रायल पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन करवाने का निर्देश दिया गया है। बिना रजिस्ट्रेशन के खिलाड़ी ट्रायल में शामिल नहीं हो सकेंगे। रजिस्टे्रशन के लिए ओरिजनल प्रमाण पत्र व डिजीटल जन्म प्रमाण पत्र, मेनूवल जन्म प्रमाण पत्र, पीवीसी आधार कार्ड, 6 साल की मार्कशीट , तत्काल की फोटो के साथ में आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर भी जमा करवाएं। जिला क्रिकेट संघ कार्यालय में प्रात:11:30 से 1:00 व शाम 5:00 से 8:30 बजे तक आकर करवा लें। ट्रायल के समय अपने आधारकार्ड की फोटो कॉपी लिंक मोबाईल नंबर के साथ लेकर आए। विस्तृत जानकारी जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय से ली जा सकती है। जिन खिलाडिय़ों ने डिजीटल जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है वह अनिवार्य रूप से मैच से पूर्व बना लें। ताकि प्रतियोगिता में शामिल हो सके।